Your shopping cart is empty!
ऋग्वेद में युगल देवता #ऋग्वेद में उल्लिखित देवता-द्वंद्व का व्यापक अनुशीलन है जो उनके जन्म,स्वरुप,विशेषणों,अद्वितीय गुणों पर प्रकाश डालता है. ऋग्वेदीय एकल देवताओं की अपेक्षा युगलदेवता जैसे इन्द्राग्नी, इंद्रवायु,आश्विनौ, मित्रावरुण,द्यावापृथिवी आदि अधिक आकर्षक, रोचक व दीप्तिमान हैं. पुस्तक में सभी देवता द्वंद्व की मूलस्थिति से लेकर उनकी उत्पत्ति, माता-पिता,पत्नी,भाई-बहन, साख, शत्रु, वाहन,अस्त्र-शस्त्र का संपूर्ण विवरण है. सर्वाधिक प्रभुत्वशाली ऋग्वेदीयदेव इंद्र के साथ योजन वाले देवों अश्विनौ,मित्रावरुण,देवताओं के मातापिता द्वावापृथिवी व् अग्नि का विशेषवर्णन है